GST में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? GST रजिस्ट्रेशन के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?

जिनका सालाना ₹40 लाख रुपए से ज्यादा का टर्न ओवर होता है उनके लिए GST Registration करना मेडिट्री (Mandatory) /जरूरी हो जाता है | जिसके कारण सभी लोग, जिनका ट्रांजैक्शन ज्यादा होता है उनको GSTIN लेना जरूरी हो जाता है |

जो भी व्यक्ति अपना बिजनेस करना चाहता है और उनका जो बिजनेस है सालाना 40 लाख से ज्यादा का टर्न ओवर होता है तो उनके लिए compulsory GST रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा |

अगर आप ऑनलाइन SELLER है ई-कॉमर्स यानी Flipkart,Amazon…etc इस तरीके के Platform पर अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं उनके लिए तो Compulsory है | ₹10 का ही सामान क्यों ना बेचे | इसी के चलते आज हम इस पोस्ट में देखेंगे GST रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और उसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

Gramsevak Bharti Information

आज हम इस पोस्ट में देखेंगे

1. GST लिए आपको कोनसे डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है ?
2. GST के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?

1. GST लिए आपको कोनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है ?

Documents for GST registration

  1. PAN card of Owners / Businees.
  2. Aadhaar card of Owners.
  3. Photograph of Owners.(Passport Size)
  4. Address Proof of Owner.
  5. Bank account details (Passbook).
  6. Business address proof with Consent Letter

यह सभी डॉक्यूमेंट्स प्रोपराइटरशिप / proprietorship के लिए ही काम आएंगे । अगर आपको पार्टनरशिप / कंपनी के लिए डॉक्यूमेंट्स लिस्ट चाहिए तो उसका मैं नीचे लिंक दे दूंगा वहां से चेक कर सकते हैं।

To View all Required Documents –

GST Register करने के लिए आपको जो डॉक्यूमेंट्स बताया गया है उन सभी को इकट्ठा करके आपको स्कैन करके रख लेना है।

अगर आपके बिजनेस का जगह / ॲड्रेस रेंट/Rent पर लिया हुआ है / आपके रिश्तेदारों में से किसी का लेते हो तो उस जगह के मालिक का Consent Letter आपको चाहिए होता है । उस Consent Letter में उस जगह के मालिक का नाम और उसका पूरा एड्रेस (आपके बिजनेस का ऐड्रेस) उसी के साथ उस जगह के मालिक का सिग्नेचर / Sign लेना है। और अपलोड/Upload कर देना है।
Consent Letter मैं नीचे दे दूंगा वहां से आप डाउनलोड करके उसमें एडिट कर लेना है और प्रिंट आउट निकाल कर, सिग्नेचर करके अपलोड कर देना है।

2. GST Registration Complete Process

1. सबसे पहले आपको GST के Official Site पर जाना है।

2. Services में जाकर आपको New Registration पर क्लिक करना है।

3. वहां से आपको OTP Verify करके

4. TRN नंबर Generate करना है।

5. उसी TRN नंबर के साथ आपको Login कर लेना है।

6. उसके बाद आपको Business Details और आपके Personal Details fill / फिलिप कर लेना है।

7. सभी Sections/column fill up कर लेने के बाद आपको सबमिट कर देना है।

8. Application Submit आप दो तरीके से कर सकते हो 1. DSC 2. EVC

9. कौनसा भी एक मेथड लेकर Verify लेना है और Form Submit कर देना है।

अगर आप को समझने में किसी भी तरीके का प्रॉब्लम आता है तो GST Registration कैसे करना है इसका मैंने अलग से एक वीडियो बनाकर रखा है अपने यूट्यूब चैनल में, आप चाहे तो इस वीडियो को देखकर भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर सकते हो ।
यह वीडियो देख लेना।

उसके बाद भी आपको समझ में ना आए तो कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं।

ऐसे ही अपडेट्स को अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए हम से जुड़े रहे।

धन्यवाद

1 thought on “<strong>GST में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? GST रजिस्ट्रेशन के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?</strong>”

Leave a Comment