नमस्कार दोस्तों
आज हम देखेंगेCSC का यूजर IRCTC Train ticket book करते है अगर ट्रेन का टिकट cancel हो जाता है या फिर आप कैंसिल कर देते हो किसी भी कारण ट्रेन का टिकट कैंसल्ड हो जाता है तो उसका रिफंड कैसे आपको प्राप्त करना है इसी के बारे में हम बात करेंगे और आपको कैंसिल टिकट का अमाउंट रिफंड कैसे प्राप्त करना है इसका प्रोसेस फुल डिटेल्स में स्टेप बाय स्टेप देखेंगे आपको यही प्रोसेस फॉलो करके कैंसिल ट्रेन टिकट रिफंड प्राप्त कर सकते हैं
IRCTC Cancel ticket Refund Process ? video – https://youtu.be/vsS-4qqbv6Y
कैंसलड ट्रेन टिकट रिफंड प्राप्त करने के लिए कौन सा प्रोसेस है ?
For the more updates subscribe youtube channel
What is the process of CSC IRCTC cancelled ticket refund ?
Train ticket cancelled refund process ?
1. आपको सबसे पहले https://trainbooking.csccloud.in/ पर आपको लॉगिन कर लेना है
2. वहां से आपको Agent ID नोट कर लेना और Agent Interface home page जो है उस site पर आपको आना है
3. उसके बाद आपको आने के बाद USER ID , PASSWORD और CAPTCHA FILL UP करना है I Accept करके Login कर लेना है
4. जैसे ही आप लॉगिन करते हो आपको enquiry में चल जाना है enquiry में आपको OTP For Refund Option select करना है
5. उसके बाद आपको जैसे कि हमने पहले बताया था आपको PNR Number और Cancellation ID वहां पर fill up कर देना है
6. उसके अगर आपको OTP नहीं आया है तो Resend OTP उसके ऊपर CLICK करना है OTP आने के बाद VERIFY OTP पर CLICK कर देना
7. उसके बाद OTP Code fill up करना है submit बटन पर click कर देना है
9. उसके बाद आपको cancel ticket का status देखना हो तो आपको enquiry में चले जाना है और वहां पर आपको cancel ticket status उसके ऊपर click कर देना है
10. उसके बाद आपको वहां पर PNR नंबर या फिर Transaction id इन दोनों में से एक आपको fill up कर देना और submit बटन पर click कर देना है
12. जैसे आप click करेंगे आपको cancellation id मिल जाएगा और पूरा Details आपको दिखाई देगा ।
13. इस तरीके से आप IRCTC का OTP Verify कर के उस cancel ticket का REFUND प्राप्त कर सकते हैं ।
ShelkeTech.com
अगर आपको वीडियो देखना हो तो आप Directly YouTube channel पर already वीडियो बना के रखा है आप वहां जाकर video देख कर भी आप simple सा process follow करके refund के लिए Apply कर सकेंगे
आपको CSP सेंटर लेना हो तो सबसे पहले आपको IIBF Registration कर लेना है to IIBF का Exam passout कर लेना है तभी आप Bank BC के लिए अप्लाई कर सकेंगे तो आपको सबसे पहले IIBF रजिस्ट्रेशन कर लेना है और उसका पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेना तभी आप बैंक बीसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप उसका प्रोसेस इजीली समझ सकेंगे और IIBF का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे दोस्तों ।
IIBF Exam apply online | Bank BC kaise milta hai | How to apply IIBF EXAM – https://youtu.be/5Dk2P4E5x-I
For the more latest updates then subscribe the YouTube channel
https://www.youtube.com/c/ShelkeTech
Thank you