ऐसे चेक करे CIBIL Score फ्री में | जानिए घर बैठे कैसे चेक करे अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन मोबाइल से

यदि आप कहीं से लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको CIBIL Score या फिर CIBIL Report की जरूरत पड़ रही है | तो उस सिबिल रिपोर्ट को कैसे डाउनलोड करना है ? और आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना है ? तो सिबिल रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना सिबिल रिपोर्ट और सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं बिना किसी शुल्क के |

कहीं से भी लोन लेने के लिए आपका सिबिल रिपोर्ट अच्छा होना चाहिए यानी सिबिल स्कोर 730 से ज्यादा होना चाहिए तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता है, अगर आपके सिविल रिपोर्ट में आपका स्कोर 730 से कम होता है तो आपको लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है | इसी के चलते आपको लोन नहीं मिल पाता है |

GST में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? GST रजिस्ट्रेशन के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?

सिबिल रिपोर्ट चेकिंग प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको https://www.cibil.com/freecibilscore इस वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण कर लेना है |
  3. इस पंजीकरण में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, And पैन कार्ड डिटेल कंप्लीट करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Member Login के ऊपर क्लिक करना है अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर लेना |
  5. इतना करते हैं आपके सामने आपका सिबिल स्कोर दिखाई देगा |
  6. इस तरीके से आप अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं |
  7. और उसके बाद आपको सिबिल रिपोर्ट डाउनलोड करना हो तो प्रिंट रिपोर्ट के ऊपर क्लिक करके सिबिल रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हो |
  8. इस तरीके से आप अपना सिबिल स्कोर और सिबिल रिपोर्ट डाउनलोड/ चेकिंग आसानी से कर सकते हो |

अगर आपको समझने में प्रॉब्लम होती है नीचे वीडियो दिया है जिसे देख कर भी आप आसानी से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं |

धन्यवाद

1 thought on “<strong>ऐसे चेक करे CIBIL Score फ्री में | जानिए घर बैठे कैसे चेक करे अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन मोबाइल से</strong>”

Leave a Comment