नमस्कार दोस्तों
आज हम इस आर्टिकल में देखने वाले पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करना है और उनके लिए डॉक्यूमेंट कौन से लगने वाले और उसका प्रोसेस क्या है हम देखने वाले है
अगर CSC Vle तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होगा आपको पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट / कैरक्टर सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य हो चुका है यदि आप अपलोड नहीं करते हो या फिर सबमिट नहीं करते हो तो आपका सीएससी आईडी बंद हो सकता है तो आपको यह बात ध्यान में रखकर पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट को जल्द से जल्द सबमिट कर देना है
यदि आप किसी other कंपनी या फिर कहीं पर भी काम करते हो तो भी आपको पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट अप्लाई करना है तो इसी तरीके से आपको अप्लाई करना है जैसे नीचे प्रोसेस देखेंगे और डॉक्यूमेंट कौन से लगने वाले हैं ?
आपको सबसे पहले कोशिश स्टार्ट करने के लिए आपके पास किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है ?
आधार कार्ड / पैन कार्ड
राशन कार्ड
कंपनी लेटर और
SSC सर्टिफिकेट / TC
इन डाक्यूमेंट्स की आपको जरूरत पड़ने वाली है तो आपको यह डॉक्यूमेंट से भी स्कैन करके आपके पास रख लेना है
पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट या फिर कैरेक्टर सर्टिफिकेट को अप्लाई कैसे करना है
Pm kisan 12th installment date , pm kisan 12th installment date latest news
नया कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करने के लिए 6 स्टेप्स में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो या फिर अप्लाई कर सकते हैं
01) Registration
02) Login
03) Fill Application
04) Pay Fees
05) Verification By Local Police Station
06) Verification By CFC
6 स्टेप्स को फॉलो करके आप इजीली रजिस्ट्रेशन या फिर अप्लाई कर सकेंगे ।
पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट को अप्लाई करें Video
पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करें
01) सबसे पहले आपको https://pcs.mahaonline.gov.in/Forms/Home.aspx इस साइट पर आना है
02) Registration के ऊपर click करना है और आपका फुल Name , date of birth , Gender, Email id, mobile number sp ऑफिस कौन सा है पासवर्ड आपका कौनसा रखना है सभी डिटेल सब को फिल कर लेना है
03) और सबमिट बटन पर क्लिक करके वेरिफिकेशन कोड एंटर करके वेरीफाई कर लेना है
04) रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको फिर से उसी पेज पर लेकर आएगा जहां पर आपने लॉगइन का ऑप्शन देखा था ।
05) वहां से आपको आपका मोबाइल नंबर user-id के डाल देना है और उसके बाद आपने जो पासवर्ड रखा था उसी पासवर्ड को वहां पर डाल देना है
06) login वाले section पर आपको click कर लेना है
07) जैसे आप login करेंगे आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा आपको लेफ्ट साइड में सर्विसेस में जाना है वहां से आपको Character certificate के ऊपर क्लिक कर देना है
08) क्लिक करने के बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाइए देगा वहां से आपको डॉक्यूमेंट लिस्ट देख लेना है और स्कैन करके रख लेना है
09) उसके बाद आपको नेक्स्ट पेज के ऊपर क्लिक कर देना है
01) नेक्स्ट पेज के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको आपका फुल नेम आपका पूरा एड्रेस आपका Id आधार कार्ड हो या पैन कार्ड सेलेक्ट करना है उसका जो नंबर है उसे आपको उसका नंबर fill up कर लेना है
10) आपका प्रेजेंट ऐड्रेस , परमानेंट ऐड्रेस और आपके कंपनी का एड्रेस सभी डिटेल्स फील कर देना है
11) आपको पिछले 10 सालों में आपने जहां पर भी आप रह चुके हो उसका एड्रेस वहां पर आपको डाल देना है और नेक्स्ट पेज के ऊपर क्लिक कर देना है
12) नेक्स्ट पेज के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको जानने वाले आस पड़ोस वालों के 2 लोगों के नाम एड्रेस मोबाइल नंबर फिलिप करना है और नेक्स्ट पेज के ऊपर क्लिक कर देना है
13) उसके बाद आपका फॉर्म फिल अप करने का लास्ट step पुलिस स्टेशन सिलेक्ट कर लेना आपके नजदीक की लोकल पुलिस सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको से Save पर क्लिक कर देना है
14) Save पर क्लिक करने के बाद आपको आपका सिग्नेचर, आपका फोटो, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कंपनी letter, एसएससी सर्टिफिकेट , सभी दस्तावेज आपको अपलोड कर देना है
15) अपलोड करने के बाद आपको उसका फीस पेमेंट कर देना है
16) पेमेंट होने के बाद पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करके रख सकते हैं
17) उसके बाद आपको आपने जो डॉक्यूमेंट अपलोड किए होंगे उन डाक्यूमेंट्स को और जो आपने फॉर्म फिल अप किया है वह फॉर्म डाउनलोड करना है और फॉर्म के साथ दस्तावेज लगाकर लोकल पुलिस स्टेशन आपने जो भी सेलेक्ट किया था उसमें आपको जाकर दे देना है
18) आपको लेफ्ट साइड में जो डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा है वहां से आप फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं और तो और अगर आप कर सैटिफिकेट जनरेट होता है तो सर्टिफिकेट भी वहां से डाउनलोड कर सकते हैं
19) इस तरीके से आप पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट या फिर कैरेक्टर सर्टिफिकेट आप अप्लाई कर सकेंगे और पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे
आप वीडियो देख कर भी पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट को अप्लाई कर सकेंगे ऑनलाइन
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ।
धन्यवाद