(पोस्ट ऑफिस) डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके 15% Commision कमा सकते हैं ,देखिए कैसे…

अगर आप एक CSC Vle है और आपको अच्छा खासा कमीशन से आप पैसा कमाना चाहते हो, तो आपको डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके पार्सल बुक करके आप पोस्ट ऑफिस का काम कर सकते हो अपनी दुकान से या फिर CSC Id के कहीं से भी‌ । अगर आप अच्छा खासा Earning करना चाहते हो तो आपके लिए सबसे बढ़िया मौका है कि आप डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके Earning कर सकते हो।
डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और उसका पार्सल कैसे बुक करना है इस तरीके के सभी डिटेल्स नीचे दे दिया है आप एक बार चेक कर लिजिए।

CSC Related Topics –

डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है ?
पार्सल कैसे बुक करना है और कैसे आपको पूरा डिटेल्स फिल अप करके भेज देना है सभी डिटेल्स कैसे करना है ?
इस तरीके के सभी ‌ प्रश्नों के उत्तर यहां पर देखने वाले हैं।

डाक मित्र पोर्टल (DM) पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है & उसकी eligibility criteria क्या है ?

Dak Mitra Portal रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप पास CSC Vle होना जरूरी है तभी आप Dak Mitra Portal के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र / ग्रामपंचायत ऑपरेटर कैसे बने ?, grampanchayat operator

Dak Mitra Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ?

  1. सबसे पहले आपको https://dakmitra.csccloud.in/ इस वाले पोर्टल पर आना है
  2. Continue with connect इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
  3. आपको आपका CSC Id आपका Name सभी details fill up कर लेना है ।
  4. खास करके पिन कोड और Facility Description सिलेक्ट करना है ।
  5. Facility Description ( आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस सिलेक्ट कर लेना है )
  6. और Proceed कर देना है ।
  7. जैसे आप Proceed करेंगे आपके सामने एक Dashboard ओपन हो जाएगा ।

UTI के पोर्टल से E-PAN कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है ? How to Download E-pan card online ?

डॉक मित्र पोर्टल पर पार्सल कैसे बुक करना है ?

  1. Dak Mitra Portal का Dashboard ओपन होने के बाद
  2. आपको Booking सेक्शन पर क्लिक कर देना
  3. उसके बाद आपको Sender Name और Sender का पूरा डिटेल्स fill up कर लेना है
  4. sender का मोबाइल नंबर fill करके generate otp कर देना है
  5. उसके बाद पूरा Address fill up कर देना है
  6. लास्ट में आपको स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर पार्सल सिलेक्ट करना है
  7. उसके बाद आपको Weight,length,width,height सब फिल्म करने के बाद
  8. Reciever का पूरा डिटेल्स fill up करना है
  9. Reciever का name, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Full Address Fill up कर लेना है
  10. लास्ट में आपको Calculate Tariff बटन पर क्लिक कर देना है
  11. उसके बाद आपको जो भी पेमेंट है उसका कर देना है और Proceed वाले बटन पर क्लिक करके आप पार्सल बुक कर सकते हो।
  12. इस तरीके से दोस्तों आप डाक मित्र पोर्टल पर पार्सल बुक कर सकते हो और स्पीड पोस्ट भी कर सकते हो ।

Dak Mitra Portal पर पार्सल करने के बाद उसको track कैसे करना है ?

  1. डैशबोर्ड पर आपको Tracking वाले option पर क्लिक कर देना है ।
  2. जिस पार्सल को भी आप Track करना चाहते हो उसका Article id fill up करना है और Track के ऊपर क्लिक कर देना है ।
  3. जैसे ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका पार्सल का स्टेटस दिखाई देगा ।
  4. इस तरीके से दोस्तों आप Dak Mitra Portal पर पार्सल को ट्रैक भी कर सकेंगे ।

तत्काल टिकट के नियमों में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, तत्काल टिकट नियम ?

डाक मित्र पोर्टल का Complete Report आपको कैसे देखना है ?

डाक मित्र पोर्टल पर आपके कितने ट्रांजैक्शन हुए हैं आपने कितना पार्सल या फिर स्पीड पोस्ट कर चुके हैं वह कैसे देखना है
तो

  1. आपको सबसे पहले डैशबोर्ड ओपन होने के बाद आपको Report वाले option पर क्लिक कर देना है
  2. उसके बाद आप चाहे तो Article id या फिर Date-wise भी पूरा रिपोर्ट देख सकते हैं और
  3. Download वाले option पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे

इस तरीके से डाक मित्र पोर्टल पर पूरा रिपोर्ट आप देख सकते हैं

आशा करता हूं दोस्तों आपको डाक मित्र पोर्टल को यूज़ कैसे करना है , पार्सल कैसे बुक करना है, स्पीड पोस्ट कैसे करना है और उसका आपको ट्रैकिंग कैसे करना है और आप उसका पूरा रिपोर्ट कैसे देखना है और उसका स्टेटस कैसे चेक करना है, आपको समझ‌ गए होंगे।

इसी तरीके के Updates के लिए हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Subscribe और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए ।

धन्यवाद

Leave a Comment