Online 7/12 checking process in Hindi
सातबारा मिल जाएगा अब आपके मोबाइल पर चलिए समझते हैं
नमस्कार दोस्तों
अपने जमीन का सातबारा उतारा अपने मोबाइल पर कैसे चेक करना है ? उसका प्रिंट आउट कैसे निकालना है ? और उसको आप शेयर कैसे करना है ? यह सब डिटेल्स हम इस पोस्ट पर देखने वाली है,
तो आपको यह सब इसका प्रोसेस जानने के लिए आपको यह पूरा पोस्ट ध्यान पूर्वक आपको पढ़ लेना है ।
तभी आपको ऑनलाइन आपका सातबारा मोबाइल पर देख सकेंगे
पहले आपको सातबारा देखना हो / आपको Printout निकालना है
तो आपको सबसे पहले आपके गांव के कार्यालयों में या तलाठी के पास जाना पड़ता था।
फिर भी आपको सातबारा मिलने के लिए 3 से 4 दिन तक इंतजार करना पड़ता था,
अब अपने मोबाइल में आपका सातबारा चेक कर सकते हैं
आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत जो है नहीं है।
घर बैठे आप अपना सातबारा देख सकते हैं सिर्फ 2 मिनट में सातबारा कैसे देखना है
इसका पूरा इंफॉर्मेशन हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता दिया है आपको पूरा प्रोसेस फॉलो करना है
Maharashtra महसूल विभाग notice board – https://digitalsatbara.mahabhumi.gov.in/aaplichawdi
Online 7/12 (ऑनलाइन सातबारा) process
1) सबसे पहले आपको भूमि अभिलेख वेबसाइट पर जाना होगा
2) उसके बाद आपको वेबसाइट open करने के बाद सबसे पहले आपको विभाग सेलेक्ट करना है
(आप जिस विभाग में भी आप बिलॉन्ग करते हो उसके बाद आपको Go बटन पर क्लिक कर देना है)
3) पेज ओपन होने के बाद अगर आपको 7/12 चाहिए तो सातबारा/होल्डिंग चाहिए तो होल्डिंग के ऊपर क्लिक कर देना
4) उसके बाद आपको District Select कर देना है जिला सिलेक्ट कर लेना है
5) उसके बाद आपका तालुका select करना है उसके बाद
6 गांव सेलेक्ट कर लेना है और आपको सर्वे नंबर अगर आपको पता नहीं है तो
आपको आपके फर्स्ट नेम, मिडिल नेम/ आपके सरनेम से भी पता कर सकते हो
7) सर्वे नंबर/Servy No जो फिल उप कर देना है
8) उसके बाद सर्च/search बटन पर क्लिक कर देना है जैसे सर्च बटन पर आप क्लिक करेंगे
9) आपको यहां पर सर्वे नंबर जो show करेगा आपको उस सेलेक्ट करना है
10) और यहां पर मोबाइल नंबर Fill Up कर लेना है,
मोबाइल नंबर Fill Up करने के बाद आपको सातबारा 7/12 view पर क्लिक कर देना है
11) आपको यहां पर एक कैप्चा (captcha) दिखाई देगा captcha fill up कर देना है
12) आप को वेरीफाई (verify) कर लेना
आपका सातबारा आपके सामने होगा इस तरीके से आपका सातबारा आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं
इस वेबसाइट पर जाकर आप जो प्रोसेस ऊपर दे दिया है उसे आप को फॉलो करना है ।
आपका सातबारा 7/12 आसान तरीके से देख सकते हैं ।
For More Updates Subscribe Youtube Channel
Official website भूमि अभिलेख site – https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
सातबारा 7/12 चेक करना है तो इस पर क्लिक करे – https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/Aurangabad/Home.aspx
होल्डिंग 8A देखना है तो इसके ऊपर क्लिक करें – https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/Aurangabad/Home.aspx
Download Digital 712 , holding 8A and property card checking link – https://digitalsatbara.mahabhumi.gov.in/
Thank You