ट्रेन टिकट , क्या आपका तत्काल ट्रेन टिकट मिल नहीं रहा । तो आप यह कीजिए….

ट्रेन टिकट , क्या आपको तत्काल ट्रेन टिकट मिल नहीं रहा । तो आप यह कीजिए….

IRCTC – किसी भी त्यौहार के समय आपको ट्रेन टिकट मिलना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है, आपको ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता है। तो आपको इसमें तत्काल टिकट बुक करना एक ही ऑप्शन रह जाता है और जब आप इन परिस्थितियों में IRCTC के साइट पर तत्काल टिकट बुक करते हो तो आप का टिकट Confirm नहीं हो पाता है । तो तत्काल टिकट Confirm करने के लिए आपको IRCTC की ओर से एक खास फीचर आई है जिसे आप यूज़ करके तत्काल टिकट कन्फर्मेशन के चांसेस बढ़ा सकते हो।

आपको Add / Modify Master List ऑप्शन का यूज करना है ,जिसके चलते आप ट्रेन का तत्काल टिकट जल्द से जल्द बुक कर सकेंगे और आपका ट्रेन टिकट कंफर्म हो जाएगा।
उसके लिए आपको यह जानना जरूरी है IRCTC Add / Modify Master List क्या है ? मास्टर लिस्ट कैसे बनाना है? और उसका फायदा क्या होने वाला है, इसके बारे में भी हम बात करेंगे तो चलिए चलते हैं सबसे पहले हम जानेंगे मास्टर लिस्ट क्या है और उसका Use कैसे होता है और आपका टिकट कैसे Confirm होता है।

Let’s start the process

IRCTC Master List क्या है ?

IRCTC अपने पैसेंजर का तत्काल टिकट कंफर्म करने के लिए न्यू फीचर Add किया गया है, जिसका नाम IRCTC Add / Modify Master List हैं। इस फीचर की मदद से आप टिकट बुक करते समय जल्द से जल्द विवरण भर सकते हैं। यह फीचर IRCTC के वेबसाइट पर या फिर आपको अपने मोबाइल में मिल जाएगा ।

तत्काल टिकट के नियमों में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, तत्काल टिकट नियम ?

अब आपको लास्ट में मास्टर लिस्ट कैसे बनाना है ? इसके बारे में जानते हैं तो आपको जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ लेना है। तभी आप तत्काल टिकट कंफर्म कर सकते हो।

Add / Modify Master List कैसे बनाना है ?

  1. सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर चले जाना है
  2. उसके बाद आपको Account Login कर लेना है
  3. Account लॉग इन करने के बाद My Profile पर क्लिक करना है
  4. Add / Modify Master List पर जाना है और लिस्ट तैयार कर लेना है
  5. उसमें आपको पैसेंजर Name, Gender & Birth fill up कर लेना है
  6. उसके बाद आपको Submit बटन पर Click कर देना है।
  7. इस तरीके से आप Add / Modify Master List तैयार कर सकते हो और

एक बार आपने मास्टर लिस्ट तैयार कर लिया तो आप टिकट बुक करते समय आपको पैसेंजर का सभी डिटेल्स फिलिप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दूसरों के मुकाबले आपका टिकट जल्द ही कंफर्म कर सकेंगे । इसी वजह से आपका तत्काल टिकट कंफर्म होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

PNR enquiry कैसे कर सकेंगे

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उन लोगों तक भी यह जानकारी पहुंचे।

धन्यवाद

Leave a Comment