पोस्ट ऑफिस मिनी ब्रांच शुरू कर सकते हैं उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं… ?And More

नमस्कार
आज हम इस आर्टिकल में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में मिनी ब्रांच शुरू कर सकते हैं उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
ऑनलाइन आवेदन करने का नोटिस आ चुका है तो आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में सीएसपी लेना चाहते हो तो / उनके साथ काम करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन कर लेना है।
पोस्ट ऑफिस मिनी ब्रांच यानी CSP लेकर आप Earning करना चाहते हैं तो कर सकते हो , आप एक आम अपने मोबाइल से भी कर सकते हो तो आपको आवेदन करने के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए ? और उसके लिए आपको क्या करना है यह सब हम इसमें देखेंगे।

SSC IMD recruitment 2022

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपको आवेदन कर देना है

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP लेना है तो आपको क्या करना है?

पोस्ट ऑफिस मिनी ब्रांच शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Let’s Start the Process

  1. सबसे पहले आपको https://www.ippbonline.com/ इस वाले पोर्टल पर आना है
  2. आपको Service Request के ऊपर क्लिक करना है
  3. जिसमें आपको Non IPPB Customer के ऊपर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको Partnership with us के ऊपर क्लिक करना है
  5. आपको पूरा फॉर्म फिल अप कर लेना है
  6. जिसमें आपको सबसे पहले INDIVIDUAL BUSINESS CORRESPONDENTS सिलेक्ट करना है
  7. उसके बाद आपका पूरा नेम Fill कर लेना है
  8. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड ,नियरेस्ट पोस्ट ऑफिस, सब डिविजन ऑफिस, डिवीजन, रीजन, सर्कल और स्टेट पूरा फॉर्म fill कर लेना है
  9. I Agree to terms and condition के ऊपर क्लिक करना है
  10. कैप्चा फिल अप करना है
  11. सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  12. जैसे आप सब मिट कर देते हो आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको दो-तीन दिन बाद इंडियन पोस्ट ऑफिस से कॉल आएगा और आपको बताएगा।

सीएसपी सेंटर लेने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस सिलेक्ट करना है और जहां का भी आपको सीएसपी चाहिए उसका लोकेशन फिल कर देना है।

ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र / ग्रामपंचायत ऑपरेटर कैसे बने ?

इस तरीके से आप पोस्ट ऑफिस मिनी ब्रांच शुरू कर सकते अपने गांव या शहरी विभाग में। और उसमें से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

ग्राम पंचायत Oprater को Online Application कैसे करना है ?

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी पढ़कर अच्छा लगा होगा । ऐसे ही कुछ नए अपडेट के लिए अपने दोस्तों के साथ शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।
धन्यवाद

Leave a Comment