Train Ticket PNR Enquiry Kaise kare । Train Seat available / ट्रेन सीट मौजूद है या नहीं चेक करें ।

नमस्कार दोस्तों

इस आर्टिकल में देखने वाले हैं PNR Number यानी Train ticket status नंबर कैसे चेक करें।

आपने अगर ट्रेन टिकट बुक किया है, तो उसका PNR नंबर आपको कैसे देखना है आपका Seat नंबर कैसे देखना है और ticket confirm हुआ या नहीं इसका Details सब को कैसे चेक करना है, आपका बोर्डिंग Point कौनसा है आपका रिजर्वेशन का कहां से लेकर कहां तक है और आपका जर्नी डेट कब है, आपके ट्रेन का नंबर और आपके ट्रेन का नाम इस तरीके से छोटे-मोटे जो सभी डिटेलस आप PNR इंक्वायरी करते समय आप देख सकते हैं अब जैसे PNR इंक्वायरी करते हो तो आपको सभी डिटेल सबको मिल जाएंगे ।

आपको PNR नंबर इंक्वायरी कैसे करना है ?

  1. सबसे पहले आपको https://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html?locale=en इस साइट पर जाना है ।
  2. आपको पीएनआर इंक्वायरी के ऊपर क्लिक कर देना है
  3. उसके बाद आपको इंटर पीएनआर नंबर उसके ऊपर क्लिक करना है और आपका PNR नंबर जो 10 डिजिट का उसे आपको वहां पर Fill up कर देना है ।
  4. fill up करने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।
  5. captcha fill कर लेना है ।
  6. उसके बाद आपको captcha जो आपने fill up किया है उसे आप को वेरीफाई कर लेना है ।
  7. जैसे ही आप कैप्चर वेरीफाई कर लेते हो आपका‌ pnr का पूरा डिटेल्स आपके सामने दिखाई देगा ।

पीएनआर इंक्वायरी कैसे करना है इसका Maine एक वीडियो बनाकर रखा है अगर किसी को समझ में नहीं आए तो आप वीडियो देख सकते हैं। लिंक यहां पर दे दूंगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।

Is tarike se aap PNR number inquiry kar sakte ho ।

Train Seat Available है या नहीं उसे कैसे चेक करें ?

आपको ट्रेन टिकट सीट अवेलेबिलिटी चेक करने के लिए

  1. सबसे पहले आपको https://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html?locale=en इस साइट पर जाना है ।
  2. आपको वहां पर Seat Availability के ऊपर क्लिक कर देना है ।
  3. जैसे आप Seat Availability पर क्लिक कर देते हो आपको किस ट्रेन का Seat Availability चेक करना है उसका वहां पर नंबर fill कर देना है उस ट्रेन का ।
  4. उसके बाद आपको किस तारीख को ट्रेन टिकट चाहिए उसका डेट सेलेक्ट कर लेना है
  5. उसके बाद आपको कहां से जाना है और आपको कहां तक जाना है वहां पर आपको सेलेक्ट कर लेना है ।
  6. उसके बाद आपको आपका क्लास सेलेक्ट कर लेना है आपको किस क्लास का टिकट चाहिए वह सेट कर लेना है ।
  7. उसके बाद आपको कोटा से लेट करना है जनरल या फिर लेडीस / तत्काल कौनसा चाहिए वो ।
  8. उसके बाद आपको Get Availability के ऊपर क्लिक कर देना है ।
  9. जैसे ही आप गेट अवेलेबिलिटी कर देते हो आपके सामने सीट अवेलेबल है या नहीं दिखाई देगा ।
  10. इस तरीके से आप उस ट्रेन के टिकट्स/सीट अवेलेबल है या नहीं । आपको दिखाई देगा । आपको उसी के अनुसार टिकट बुक करना है तो आईआरसीटीसी के साइट पर जाना है और ट्रेन टिकट बुक कर लेना है ।

इस तरीके से दोस्तों आप ट्रेन टिकट अवेलेबल है या नहीं आप चेक कर सकते हो और ट्रेन टिकट बुक कर सकते हो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा ।

धन्यवाद