pm kisan status kaise check Kare | pm kisan statement check New method | Pm kisan status

नमस्कार दोस्तों
दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आप एक लाभार्थी है तो आपको कितनी इंस्टॉलमेंट/ किस्त / राशि आपके अकाउंट में जमा हुए हैं या नहीं, कौन से बैंक अकाउंट में जमा हुआ है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकालना है ,पीएम किसान सम्मान निधि योजना को कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ? यह सभी डिटेल्स हम देखेंगे ।


आज हम देखने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करना होता है ?
पीएम किसान का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है यह भी हम इसमें देखें ।

पहले आप पीएम किसान सामान्य निधि योजना का स्टेटमेंट या फिर स्टेटस अगर देखना चाहते थे तो आप आधार नंबर और captcha fill up करके अपना स्टेटमेंट देख सकते थे ।
पर अब उसका जो स्टेटमेंट देखने का तरीका था वह बदल चुका है तो आपको स्टेटमेंट कैसे देखना है ?
हाल ही में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जो लाभ लेने वाले किसान है उनका E-kyc करना बेहद जरूरी हो गया है ।और compulsory हो गया है इसी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटमेंट कैसे देखना है यह भी बदल चुका है तो चलिए दोस्तों उसे कैसे देखना है इसके बारे में देखेंगे ।

आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना देखने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है?

आपके पास आधार कार्ड , रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर रहना जरूरी है


आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का डीटेल्स देखना चाहते हो तो आपको सबसे पहले ईकेवाईसी कर लेना है तभी आपको स्टेटमेंट दिखाई देगा Otherwise आप का स्टेटमेंट दिखाई नहीं देने वाला है यह बात आप को ध्यान में रखना है प्रोसेस शुरू करना है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटमेंट कैसे देखना है?

01) आपको https://pmkisan.gov.in/ इस साइट पर जाना है और

02) नीचे स्क्रॉल करना है ।

03) बेनिफिशियरी स्टेटस उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।

04) वहां पर आपको जो भी आपने ईकेवाईसी करवाते वक्त जो मोबाइल नंबर दिया था वही मोबाइल नंबर वहां पर आपको डाल देना है

05) उसके बाद आपको captcha डाल देना है ।

06) इस तरीके से आप पीएम किसान का स्टेटमेंट / स्टेटस देख सकेंगे। और उसका आप प्रिंटआउट भी निकाल कर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं ।

आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो यह प्रोसेस कर सकेंगे Otherwise आप दूसरा प्रोसेस भी कर सकते हैं ।
दूसरे प्रोसेस में आपको रजिस्टर नंबर मालूम होना चाहिए तभी आप दूसरा प्रोसेस कर पाएंगे

आप को रजिस्टर नंबर कैसे प्राप्त करना है

01) आपको https://pmkisan.gov.in/ इस साइट पर जाना है और

02) नीचे स्क्रॉल करना है ।

03) आपको आपके सामने बेनिफिशियरीस्टेटस के ऊपर क्लिक कर देना है

04) क्लिक हेयर टू नो युवर रजिस्ट्रेशन नंबर इस तरीके का दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।

05) वहां पर आपको जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस मोबाइल नंबर को वहां पर आपको डाल देना है

06) उसके बाद आपको कैप्चा फिल्प करके गेट मोबाइल ओटीपी कर देना है

07) रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी चला जाएगा जो ओटीपी वहां पर आपको डाल देना है

08) और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

09) जैसे आप सब मिट बटन पर क्लिक कर देते हो आपके सामने रजिस्टर नंबर दिखाई देगा उसे आपको कॉपी करके या फिर नोट कर के रख लेना है ।

pm kisan statement Video –

रजिस्टर नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटमेंट कैसे चेक करना है ?

जैसे कि हमने पहले भी मोबाइल नंबर के मदद से स्टेटमेंट देखा था ठीक उसी तरह से आपको रजिस्टर नंबर से भी देखेंगे ।

01) आपको https://pmkisan.gov.in/ इस साइट पर जाना है

02) नीचे स्क्रॉल करना है ।

03) आपको आपके सामने बेनिफिशियरीस्टेटस के ऊपर क्लिक कर देना है ।

04) वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर उसके ऊपर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन नंबर फिल्प करके कैप्चर फिल अप करना है।

05) और गेट डाटा इसके ऊपर क्लिक कर देना है

06) जैसे गेट डाटा के ऊपर क्लिक करेंगे आपका पूरा स्टेटमेंट आपके सामने दिखाई देगा और उसका आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हो वहां पर आप अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर सभी डिटेल्स आप वहां से चेक कर सकेंगे।

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी जान के अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ।

धन्यवाद

1 thought on “pm kisan status kaise check Kare | pm kisan statement check New method | Pm kisan status”

Leave a Comment