UTI के पोर्टल से E-PAN कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है ? How to Download E-pan card online ?

नमस्कार दोस्तों

आज हम इस पोस्ट पर e-pan कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में बात करेंगे इसमें हम यूटीआई के पोर्टल से पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है यह देखेंगे तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा तभी आप ही पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करना है इसका प्रोसेस पूरा समझ पाएंगे
क्या असल में e-pan कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ऑनलाइन इसका भी जवाब आपको इस पोस्ट पर मिल जाएगा तो दोस्तों आप ही पैन कार्ड इजीली डाउनलोड कर सकेंगे।

हमने पिछले पोस्ट पर एनएसडीएल के पोर्टल से e-pan कार्ड डाउनलोड कैसे करना है वह हमने देख लिया आज हम यूटीआई के पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करना है यह हम देखेंगे

New Requirement

तो डाउनलोड करने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और आपको साथ में क्या रखना होगा इसके बारे में भी हम बात करेंगे ।

आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बना हुआ है ? उसे पहचानना कैसे आपको ?

आपको सबसे पहले यूटीआई के पोर्टल पर आना है जिसका मैं लिंक यहां पर दे दूंगा आप वहां से डायरेक्टली क्लिक हेयर के ऊपर क्लिक करके उस पोर्टल पर डायरेक्टली जा सकते हैं

NSDL Portal se E-pan card download करने के लिए आपको


Process step by step ( UTI ke portal se download kare )

  1. UTI के Portal पर आने के बाद आपको वहां पर simply आपका जो pan card है वहां पर पैन कार्ड नंबर fill up कर देना है
  2. उसके बाद नीचे आपको mounth of birth and year of birth fill कर देना है
  3. उसके बाद आप GST नंबर आप चाहे तो फील कर सकते हैं या फिर उसे छोड़ सकते हैं
  4. उसके बाद आपको नीचे जो CAPTCHA दिखाई दे रहा है कि आपका आपको fill करना है
  5. और उसके बाद आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है
  6. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपको email या फिर Mobile आप जो भी OTP के लिए Select करेंगे उसके ऊपर ओटीपी जाएगा
  7. जिस ओटीपी को आप वहां पर fill करेंगे fill up करने के बाद submit बटन पर क्लिक करेंगे
  8. आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा |

इस तरीके से आप यूटीआई के पोर्टल से e-pan कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे


आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर आपको इस प्रोसेस में कुछ समस्या आती है तो मुझे नीचे कमेंट कर सकती है । जिसका मैं जल्द से जल्द आंसर देने की कोशिश करूंगा।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

| धन्यवाद |

Leave a Comment