E-pan कार्ड डाउनलोड कैसे करना है ? पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करना है ? NSDL

नमस्कार दोस्तों
आज हम इस पोस्ट में e-pan कार्ड डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में बात करेंगे। उसके साथ आपको किन डॉक्यूमेंट की जरूरत है आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बनाया हुआ है और आपको कैसे डाउनलोड करना है यह हम देखेंगे
इसमें हम NSDL के Portal से e-pan कार्ड कैसे डाउनलोड करना है और UTI के पोर्टल से e-pan कार्ड डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में बात करेंगे।

सबसे पहले हम NSDL से यह पैन कार्ड DOWNLOAD कैसे करना है इसके बारे में बात करेंगे । आपको NSDLके पोर्टल पर आना है जिसका मैं LINK यहां पर दे दूंगा आप वहां से DIRECT ली जा सकते अगर आप का पैन कार्ड नया बनाया हुआ है और आपका पैन कार्ड अभी तक आपके Address पर और आप तक पहुंचा नहीं है आपके पास Only पैन कार्ड Apply किया हुआ Reciept है तो भी आप इन NSDL के पोर्टल से पहन कर डाउनलोड कर सकेंगे ।

आपका पैन कार्ड NSDL से है या फिर UTI या फिर किसी और Other पोर्टल से बनाया हुआ है आपको कैसे पता चलेगा ?

How to identify our PAN card portal ?

UTI के पोर्टल से E-PAN कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है ?

तो आपको NSDL के पोर्टल पर आने के बाद । NSDL के पोर्टल से दोनों Methods से आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

  1. एक्नॉलेजमेंट नंबर के मदद से
  2. पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए ई पन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

1). एक्नॉलेजमेंट नंबर के मदद से E-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

तो हम सबसे पहले एक्नॉलेजमेंट नंबर से e-pan कार्ड डाउनलोड कैसे करना है यह हम देखेंगे

  1. आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर पर Select करना है
  2. उसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर fill up कर देना है
  3. उसके बाद Mounth of birth and Year of birth fill कर देना
  4. लास्ट में आपको जोक बॉक्स में captcha दिखाई दे रहा है वह captcha आपको as it is fill कर देना है
  5. उसके बाद आपको submit बटन पर click कर देना है
  6. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने OTP fill करने का option दिखाई देगा आपको मोबाइल या फिर ईमेल सेलेक्ट करना है जो भी आपके पास Available हो उसे आपको सेलेक्ट करना है उसके बाद send OTP के ऊपर क्लिक कर देना है
  7. ओटीपी फील करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है
    जैसे आप सबमिट कर देंगे आपका e-pan कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।
  8. इस तरीके से आप NSDL के पोर्टल से एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिए ई PAN CARD डाउनलोड कर सकेंगे ।

👉👉👉 NEW / Latest JOBS 👈👈👈

2) पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए ई PAN CARD डाउनलोड कर सकेंगे

NSDL के पोर्टल से पैन कार्ड नंबर आधार नंबर के जरिए आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे |

  1. आपको एनएसडीएल का पोर्टल ओपन होने के बाद पैन कार्ड Select करना है
  2. नीचे बॉक्स में आपको पैन कार्ड नंबर जो 10 digit का है उसे आपको completely फील कर देना है
  3. और नीचे आधार नंबर फिल कर देना है
  4. उसके बाद आपको Mounth of birth and year of birth fill करना है
  5. अगर आपके पास GST नंबर है तो आप वहां पर fill करेंगे Otherwise उसे आपको छोड़ देना है
  6. उसके बाद I understand पर click करेंगे
  7. नीचे क् captcha fill कर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
  8. जैसे आप submit करेंगे सबमिट करने के बाद आपको ईमेल या फिर मोबाइल इनमें से सिलेक्ट करना है ओटीपी के लिए
  9. उसके बाद आपको वेरीफाई और सबमिट कर देना है
  10. आपने जो ईमेल या फिर मोबाइल नंबर सिलेक्ट किया है उसके ऊपर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा ओटीपी वहां पर आपको फिलिप कर देना है
  11. ओटीपी फील करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
  12. जैसे आप सबमिट करेंगे आपका ही पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।

इस तरीके से दोस्तों आप एनएसडीएल के पोर्टल से पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए ही पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।

UTI के पोर्टल से E-PAN कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है ?

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर आपको इस प्रोसेस में कुछ समस्या आती है तो मुझे नीचे कमेंट कर सकती है । जिसका मैं जल्द से जल्द आंसर देने की कोशिश करूंगा।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

| धन्यवाद |

Leave a Comment