How to Book train ticket in CSC . Train ticket booking online and more

नमस्कार
आज हम इस पोस्ट में देखने वाले हैं ट्रेन टिकट बुक कैसे करना है

अगर आप एक CSC Vle है आपने अभी तक आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है, अरे स्टेशन करने से आपको इसका बहुत ही फायदा मिलने वाला है जिसके कारण आप अच्छा खासा आर्मी कर सकते हो, तो सीएससी की ओर से एक बढ़िया अपडेट आ चुकी है जिसके चलते आप अपने सीएससी सेंटर से ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। और इजीली हैंडल कर सकते हैं

Train Ticket PNR Enquiry Kaise kare

अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्द से जल्द करलो और ट्रेन टिकट बुक करके अच्छा खासा रनिंग करें ।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके चलते आप लॉगइन करते समय लॉगइन कर पाएंगे।

तत्काल टिकट के नियमों में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, तत्काल टिकट नियम ?

CSC में ट्रेन टिकट बुक कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको https://trainbooking.csccloud.in/ इस वाले पोर्टल पर जाना है
  2. लॉगइन वाले बटन पर क्लिक कर देना है
  3. वहां पर आपको लॉगइन आईडी पासवर्ड फिल कर देना है
  4. और Proceed to Login वाले बटन पर क्लिक कर देना है
  5. बुक ट्रेन टिकट में आपको कहां से कहां तक जाना है फिल कर लेना है या फिर सेलेक्ट करना है
  6. उसके बाद यात्रा करने की डेट डाल देना है
  7. और आपका क्लास सिलेक्ट करना है आप जिस क्लास में भी टिकट बुक करना चाहते हैं वह
  8. उसके बाद आपको कोटा Select करना है
  9. सर्च ट्रेन बटन के ऊपर क्लिक कर देना है
  10. आपको जिस ट्रेन का भी टिकट चाहिए उसके ऊपर क्लिक करना है
  11. पैसेंजर की पूरी डिटेल्स फील कर देना है
  12. जिसमें आपको पैसेंजर नेम, मोबाइल नंबर, जेंडर,and Age सभी डिटेल फिल कर लेना है
  13. उसके बाद आपको कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर देना है
  14. पे वाले बटन पर क्लिक करना है और जो भी पेमेंट है उस पेमेंट को कंप्लीट करना है
  15. पेमेंट होने के बाद आपके IRCTC का यूजर आईडी और पासवर्ड
  16. उसके साथ ही रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को फिल करके सबमिट कर देना है
  17. जैसे आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देते हो आपके ट्रेन का टिकट बुक हो जाएगा।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से सीएससी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हो।
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए

IRCTC न्यू Rule

धन्यवाद

3 thoughts on “How to Book train ticket in CSC . Train ticket booking online and more”

Leave a Comment