ग्राम सेवक भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन करें ?
आजकल बहुत से युवा भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं जिनमें एमपीएससी और यूपीएससी. उसी तरीके से कुछ लोग ग्राम सेवक की भी तैयारी कर रहे ह उनके लिए यह संदेश महत्वपूर्ण होने वाला है…
इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कब करना है ? और वह कैसे करना है ? उसकी एजुकेशन मर्यादा क्या है ? उसकी Age लिमिट क्या है ? और उनका पगार कितना होता है ? और इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कहां पर करना है ? इस तरीके के सभी प्रश्नों के उत्तर हम पोस्ट पर देंगे |
ग्राम सेवक बनने के बाद उनका सबसे महत्वपूर्ण काम क्या होता है इसी तरीके की महत्वपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट पर लेकर आए हैं | ग्राम सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Maharashatra Police Bharti 2022
ग्राम सेवक एजुकेशन पात्रता क्या है ?
- आपको ग्रामसेवक बनाया तो आपके 12वीं के मार्कशीट पर आपको 60 से अधिक परसेंटेज रहना जरूरी है.
- किसी भी क्षेत्र में आप की पदवी या डिग्री कंप्लीट होना चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे |
- ग्राम सेवक भर्ती शासन के निर्णय अनुसार चलता है जिसमें आपकी उम्र 18 साल से 38 साल रहना चाहिए |
- अगर आप आरक्षित कैटेगरी से आवेदन करते हैं तो आपको आपके कैटेगरी अनुसार एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा |
ग्राम सेवक परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
ग्राम सेवक की भर्ती की दौरान आपको 200 गुणों के परीक्षा ली जाएगी जिसमें आपको
[ मराठी भाषा के 15 प्रश्न 30 गुण ,अंग्रेजी लैंग्वेज के 15 प्रश्न 30 गुण , अंकगणित & बुद्धिमत्ता 15 प्रश्न 30 गुण, सामान्य ज्ञान 15 प्रश्न 30 गुण ] कृषि और तांत्रिक विषय के ऊपर 40 प्रश्न 80 गुण की परीक्षा होगी | इसमें आपको कुल 100 प्रश्न दिए जाएंगे और हर एक प्रश्न को 2 गुण ऐसे 200 गुणों की परीक्षा ली जाएगी |
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको
1 ½ [ डेढ़ घंटा ] समय दिया जाएगा , इस परीक्षा में आपको नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगा और इस परीक्षा में हर एक प्रश्न के चार ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें आपको चयन करना है |
ग्राम सेवक को कितना पगार मिलता है ?
ग्राम सेवक की पगार मंथली 10,000 से 20,000 तक दिया जाता है|
ग्रामसेवक का काम क्या होता है ?
ग्राम सेवक के लिए बहुत से ऐसे काम होते हैं जिनमें मृत्यु पंजीकरण विवाह पंजीकरण और जन्म पंजीकरण इस तरीके के टाइम टू टाइम अपडेट करना, रहिवासी के अन्य काम , शासन के मुताबिक उन योजनाओं को गांव में समझाना उसकी कार्यान्वयन करना. ऐसे शासन की तरफ से मिलने वाले निधि का योग्य यूज़ करना ऐसे बहुत से गांव के रिलेटेड काम ग्राम सेवक के अंदर होते हैं |
आशा करता हूं दोस्तों हमने जो आपको यह जानकारी प्रस्तुत की है वह आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
धन्यवाद
1 thought on “ग्राम सेवक भर्ती 2022 | Gram Sevak Information”