आयुष्मान भारत योजना की सम्पूर्ण जानकारी.. Check Your Ayushman Bharat Eligibility

आयुष्मान भारत योजना

इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। भारत सरकार की यह यह स्वास्थ्य योजना है जिसे 2018 से पूरे भारत में लागू किया गया था। इस स्वास्थ्य योजना का आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की स्वास्थ्य मुहैया कराना है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को या परिवार को 500000 (5 Lakhs) तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध किया गया है।
लगभग 10 करोड़ ‌ बीपीएल धारक परिवारों को इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए कौन पात्र है

  • भारतीय नागरिक (Indian)
  • बीपीएल धारक (BPL Holder)
  • जिनके घर में 16 से 59 उम्र तक के सदस्य
  • विकलांग व्यक्ति
  • अनुसूचित जाति और जमाती संबंधित परिवार
  • भूमिहीन लोग जिनके पास जमीन नहीं है
  • कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को

आयुष्मान भारत योजना के लिए कौन पात्र नहीं है

  • जिनके पास टू व्हीलर (Two Wheeler) फोर व्हीलर (Cars..etc) या मोटार वाहन है
  • जिनके घर में सरकारी नौकरी वाला सदस्य है
  • जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा सिंचित जमीन है
  • जिनके पास ₹50000 से ज्यादा का क्रेडिट कार्ड लिमिट ज्यादा है
  • जो व्यक्ति इनकम टैक्स भरते हैं
  • जिनका इनकम ₹10000 प्रतिमाह से अधिक है

आयुष्मान भारत योजना में पात्रता चेक कैसे करें

  • आपके कंप्यूटर पर आयुष्मान भारत योजना https://pmjay.gov.in/ का वेबसाइट खोलिए
  • होम पेज पर आने के बाद ऊपर दाहिने साइड में Am I Eligible ऊपर क्लिक कीजिए
ayushaman eligibility
Ayushaman Bharat Yojana
  • उसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज ओपन होगा
  • उसमें आपको मोबाइल नंबर और कैप्चर डालकर Generate OTP के ऊपर क्लिक करना है
  • जैसे आप जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करते हो आपके मोबाइल पर 6 अंको का ओटीपी प्राप्त होगा
  • उस ओटीपी को आप नीचे दिए गए बॉक्स में डालकर डिक्लेरेशन पर क्लिक करके अपनी सहमति देना है
  • सहमति देने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है

  • आपके सामने एक न्यू सर्च बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको स्टेट और कैटेगरी सिलेक्ट करना है
  • सिलेक्ट स्टेट में आपको अपना राज्य से लेट करना है
  • सिलेक्ट कैटेगरी में आपको 5 ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन का यूज़ करके सर्च कर सकते हैं

1) Search by Name

2) Search by HD Number

3) Search by Ration Card Number

4) Search by Mobile Number

5) Search by MMJAA ID

  • आप इन पांच कैटेगरी में से किसी एक का चयन करके आयुष्मान भारत योजना के लिए आप पात्र है या नहीं चेक कर सकते हैं।
  • आप आयुष्मान भारत योजना के लिए या पात्रता है या नहीं किसी सीएससी सेंटर पर भी जाकर चेक कर सकते हैं
  • या फिर आप किसी भी अस्पताल में आयुष्मान मित्र की मदद से आयुष्मान में अपना नाम है या नहीं आप पात्रों हो या नहीं आसानी से चेक कर सकते हैं।

7 thoughts on “<strong>आयुष्मान भारत योजना की सम्पूर्ण जानकारी.. Check Your Ayushman Bharat Eligibility</strong>”

Leave a Comment