ABC Id क्या है ? ABC Id Collage के Admission लिए क्यों आवश्यक है ? ABC Id सम्पूर्ण जानकारी…

ABC Id Complete All Details | Academic Bank Of Credit

केंद्र सरकार की ओर से इस नई शिक्षा में 30 वर्षों के बाद पहली बार इस शिक्षा में कुछ बदल किए गए हैं। इस नए बदलाव में विद्यार्थी के पूरे एजुकेशन सिस्टम में ABC Id यानी Academic Bank Of Credit की शुरुआत की गई है, जिसके चलते विद्यार्थी अपने सभी स्कूल के रिजल्ट/स्कोर संभाल के रख सकता है।

ऐसे नहीं योजना के साथ आधुनिक एजुकेशन में बदलाव किए गए हैं । जिसके चलते विद्यार्थी तथा पलक विद्यार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य यानी पेरेंट्स अपने बच्चों का, ऑनलाइन रिपोर्ट देख सकते हैं । ऑनलाइन प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने के लिए आपको किसी भी साइबर कैफे या फिर अन्य सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आप इस अकाउंट को अपने मोबाइल से चेक करके अपने बच्चों पर नजर रख सकते हैं।

मोबाईल फोन नेमका किती तास पाहावं

ABC Id क्या है ?

जिसने भारत में न्यू एजुकेशन सिस्टम में इस तरह के योजना का आयोजन किया गया है । जिसके चलते विद्यार्थी अपने डाक्यूमेंट्स जैसे कि रिजल्ट हो या फिर प्रोग्रेस रिपोर्ट या फिर कहीं अन्य डाक्यूमेंट्स फिजिकली रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इस योजना का आप अगर लाभ लेते हो तो।

भारत में छात्रोको प्रोग्रेस रिपोर्ट रिजल्ट फिजिकली issue करने के अलावा डिजिटल उनके अन्य प्रोग्रेस रिपोर्ट या फिर रिजल्ट उनका एक अकाउंट क्रिएट करके, उसमें जितने भी उनके कॉलेजस में वह पढ़ते हैं । उनका पूरा प्रोग्रेस रिपोर्ट क्रेडिट के माध्यम से उस अकाउंट में जमा हो जाएगा।

जिस कॉलेज में वह पढ़ते हैं । उस कॉलेज का पूरा प्रोग्रेस रिपोर्ट हो, या फिर अन्य डाटा जो क्रेडिट के माध्यम से जमा किया गया जायेगा, वह जब विद्यार्थी जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेगा उस इंस्टिट्यूट को वह डाटा ट्रांसफर कर देगा । जिससे विद्यार्थियों को फिजिकली डॉक्यूमेंट रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इस तरीके के योजना में कई सारे होने वाले घोटालों को भी ठाला जा सकता है।

विद्यार्थी तथा उनके परिवार के सदस्य जब चाहे ऑनलाइन अकाउंट लॉगिन करके उनका पूरा प्रोग्रेस रिपोर्ट रिजल्ट सभी डिटेल्स उसके चेक कर सकते हैं । उसी के साथ-साथ आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स Digilocker के माध्यम से अपना पूरा डाटा या फिर डॉक्यूमेंट को जमा करके रख सकते हैं। जब चाहा उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ABC Id यह विद्यार्थियों का आधुनिक क्रेडिट भंडार है। जैसे की विद्यार्थी के कॉलेज में का पूरा रिजल्ट हो, या फिर किसी भी तरीके का प्रोग्रेस रिपोर्ट आपको ABC Id के अकाउंट में दिखाई देगा।

इस नए युग में रिजल्ट हो प्रोग्रेस रिपोर्ट हो, जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट हो, फिजिकल रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप इस अकाउंट को कहीं पर भी लॉगिन करके, इन सभी रिजल्ट्स का कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आज की पोस्ट में ABC Id क्या है? और उसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है? उनका फायदा कहां पर होगा? और उसके नुकसान क्या होने वाले हैं? ठीक उसी तरह से वह काम कैसे करता है? और इसके लिए अकाउंट कैसे खोलना है? इन सभी विषयों के बारे में इस पोस्ट में वीडियो तथा लिखित स्वरूप आप पर या फिर देख सकते हैं।

आधार कार्ड हरवलं आणि आधार कार्ड नंबर सुद्धा माहिती नाही असे काढा

ABC Id का इस्तेमाल कहां पर कर सकते हैं?

  1. ABC Id यानी Academic Bank of Credit यह एक विद्यार्थी के सभी रिजल्ट्स अन्य डॉक्यूमेंट जो कॉलेज से issue होते हैं, उन्हें जमा करता है और वह सुरक्षित इस अकाउंट में रखा जाता है।
  2. इसे कोई भी विद्यार्थी Primary Education से लेकर Graduation तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. इसमें विद्यार्थी का पूरा मार्कशीट उनका प्रोग्रेस रिपोर्ट और कॉलेज के संबंधी आवश्यक दस्तावेज इस अकाउंट में मिल जाएंगे।
  4. इस योजना का विद्यार्थियों को बहुत से लाभ मिलने वाले हैं,
  5. इनमें उनको फिजिकल जो डॉक्यूमेंट लग रहे थे उन सभी डाक्यूमेंट्स को ABC Id में रिजल्ट और कॉलेज के अन्य डॉक्यूमेंट रख सकते हैं,
  6. और अपने निजी डॉक्यूमेंट को रखने के लिए विद्यार्थी, या फिर कोई अन्य Digilocker का use करके भी अपने डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते हैं।
  7. और उसे कहीं पर भी लॉगिन करके use किया जा सकता है।

Bandhkam Parvana Pdf In Marathi

ABC Id के फायदे

  1. यह एक ऐसी योजना है, इसमें स्कूल से लेकर कॉलेज तक के सभी रिजल्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट या अन्य दस्तावेज सेव करके रख सकते हैं।
  2. इसकी इस्तेमाल से फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  3. ABC Id की माध्यम से अपने स्कूल और कॉलेजेस का पूरा डाटा एक जगह पर रहता है।
  4. यह अकाउंट एक कॉलेज से लेकर दूसरे कॉलेज को कनेक्ट करके रखता है।
  5. आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट रखने की आवश्यकता शून्यतम हो जाएगी।
  6. इसका रजिस्ट्रेशन सिंपल होने के कारण आपको किसी भी सेंटर को जाने की जरूरत नहीं है।
  7. अपनी विद्यार्थियों का प्रोग्रेस घर बैठे ही अपने मोबाइल में चेक कर सकते हैं।
  8. ऐसे बहुत से फायदे हैं जो एक पोस्ट में सभी फायदे नहीं कर सकते है।

Bandhkam Nakasha Pdf In Marathi

ABC Id के नुकसान

आप सभी तो जानते हैं, जैसे हमने ऊपर पड़ा था ठीक उसी तरीके से एबीसी आईडी है क्रेडिट का भंडार। जो विद्यार्थियों का पूरा रिजल्ट परिणाम और कॉलेज के अन्य डॉक्यूमेंट संभाल के रखना है। सुरक्षित रखता है, तो इसके नुकसान ना के बराबर है।
इसका इस्तेमाल करने से विद्यार्थियों को बहुत से फायदे होंगे जो ऊपर बता दिया है लेकिन नुकसान विद्यार्थियों का शून्यतम ना के बराबर होगा।

बांधकाम कामगार योजना – कागदपत्रे, अर्ज, फायदे, लाभ, पात्रता

ABC Id काम कैसे करता है?

Academic Bank of Credit इसका इस्तेमाल विद्यार्थी के एडमिशन के दौरान की जाती है। जिसके चलते पूरे साल का या फिर उसे कॉलेज में आप जितने दिन रहे थे हो, वह सभी डाटा उसे Academic Bank Of Credit में कॉलेज की ओर से परिणाम रिजल्ट या प्रोग्रेस रिपोर्ट उसमें क्रेडिट के माध्यम से जमा किया जाता है।

विद्यार्थी ने एडमिशन के दौरान एक बार ABC Id अपने कॉलेज में दे दिया तो, उसका पूरा रिजल्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट सभी डाटा उसमें मिल सकता है। और उसमें रिजल्ट कॉलेज क्रेडिट के माध्यम से जमा करता है। जिसके चलते विद्यार्थी उसे कॉलेज से निकलकर दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त, अन्य कॉलेज ABC Id का अकाउंट देखकर विद्यार्थी का चयन कर सकते हैं।
ABC Id विद्यार्थी छात्र उनका रिजल्ट रखने वाला क्रेडिट के माध्यम से एक अकाउंट है। जिसमें कॉलेज क्रेडिट के माध्यम से Marks जमा करते हैं। छात्रों का कॉलेज कंप्लीट होने के बाद जब वह दूसरे कॉलेज में जाते हैं। तो उनसे दूसरी कॉलेज में ABC Id की आवश्यकता होती है, जिसमें Privious Year, के प्रीवियस Academic कॉलेज के प्रोग्रेस रिपोर्ट रिजल्ट और अन्य डाक्यूमेंट्स उसमें Available रहते हैं, तो उस कॉलेज को छात्र चयन करने में इजी हो जाता है।

इस तरीके से एक कॉलेज से लेकर दूसरे कॉलेज तक इन दोनों कॉलेज को कनेक्टेड एबीसी आईडी रहता है जो प्रीवियस ईयर एकेडमिक डाटा और करंट ईयर एकेडमिक डाटा एबीसीडी संभाल के रखता है इस तरीके से छात्रों का पूरा एकेडमिक रिजल्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट रखता है।

Bandhkam Kamgar Yojana Nondani Forms PDF

ABC Id का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • ABC Id जो एजुकेशन में होने वाले रिजल्ट्स, परिणाम और अन्य कॉलेज के संबंध दस्तावेज संभाल के रखने के लिए इसक use किया जाता है।
  • रिजल्ट और अन्य डॉक्यूमेंट में होने वाले घोटालों को इसे रोका जा सकता है।
  • इसी के चलते स्कूल से लेकर कॉलेजस तक कोई भी छात्र किसी भी इंस्टिट्यूट या फिर कॉलेज या फिर स्कूल में किया जा सकता है।
  • ABC Id का इस्तेमाल 2023 में Compulasory कर दिया गया है या नहीं किसी भी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ABC ID अनिवार्य हो चुका है।
  • सभी छात्र इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

PAN Aadhar Link Process

ABC ID Registration Process / रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  1. सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में https://www.abc.gov.in/ इस वेबसाइट पर आना है।
  2. आपके सामने Academic Bank Of Credit का पोर्टल ओपन हो जाएगा।
  3. इसमें आपको My Account के Option पर क्लिक करना है।
  4. उसमें आपको Student के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. उसके बाद आपको मेरी पहचान यानी डीजी लॉकर का पोर्टल ओपन होगा।
  6. इसमें आपको सबसे पहले Digilocker में Sign Up कर लेना है।
  7. तो आपको नीचे दिए गए New User SignUp इसके ऊपर क्लिक करना है।
  8. अपने आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर डालना है।
  9. उसके बाद Generate Otp के ऊपर क्लिक करना है।
  10. मोबाइल पर जो otp प्राप्त हुआ है, उसे Verify कर लेना है।
  11. उसके बाद आपको आधार कार्ड के ऊपर जो नाम रहेगा वही नाम आपके यहां पर फुल नेम में डालना है।
  12. और अन्य डाटा जैसे की जन्मतिथि, Gender डाल देना है।
  13. Username में आपको आप Email id का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  14. यूजरनेम डालने के बाद जो दो बार आपको Six Digit Pin डालना है।
  15. उसके बाद I Consent terms of use के बॉक्स में टिक करना है।
  16. और Verify के बटन पर क्लिक कर देना है।
  17. उसके बाद अपने आधार कार्ड का नंबर प्रोवाइड करना है और Verify के ऊपर क्लिक करना है।
  18. वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करते ही otp रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा, जिसे आपको otp प्रोवाइड करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  19. सबमिट करते ही ईमेल वेरीफाई करने के लिए ऑप्शन आएगा।
  20. उसके बाद ईमेल ओटीपी वेरीफाई कर लेना है।
  21. इतना करते ही आपके सामने ABC Id का प्रोसेस स्टार्ट होगा
  22. जिसमें आपको आप कौनसे कॉलेज/यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं उसका चयन करना है।
  23. Academic Year कौन सा है उसे सिलेक्ट करना है।
  24. आइडेंटी टाइप में रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर इनरोलमेंट नंबर किसी एक को सिलेक्ट करके उसका वैल्यू प्रोवाइड करना है।
  25. और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  26. जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हो आपके सामने आपका ABC Id बन जाएगा
  27. जिसे आपको Go to Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करके, अपना पूरा क्रेडिट के माध्यम से जो रिजल्ट से उसे Easily देख सकते हैं।

एबीसी इड कॉलेज में सबमिट करने के लिए ABC Id का जो डैशबोर्ड है। उसका स्क्रीनशॉट लेकर भी कॉलेज में सबमिट कर सकते हैं।

अगर आपको किसी भी तरीके का समझने में प्रॉब्लम होता है, तो नीचे दिए गए ABC Id रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का वीडियो देखकर भी आप अपना ABC Id खुद से Create कर सकते हैं।

Academic Bank Of Credit Registration Process 2023 | ABC Id registration

1 thought on “<strong>ABC Id क्या है ? ABC Id Collage के Admission लिए क्यों आवश्यक है ? ABC Id सम्पूर्ण जानकारी…</strong>”

Leave a Comment