ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र / ग्रामपंचायत ऑपरेटर
ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र यानी ऑपरेटर होकर आप महीने के 10,000 से लेकर 15000 तक कमा सकते हैं।
डिजिटल इंडिया के अंतर्गत गवर्नमेंट के सभी ऑनलाइन काम ग्राम पंचायत ऑपरेटर के मदद से होते हैं।
ग्राम पंचायत ऑपरेटर की ओर से ऑनलाइन सभी काम G2G सर्विस, G2C सर्विस, B2C सर्विस या किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सर्विस हो महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत ऑपरेटर कैसे बन सकते हैं ?
आज इस आर्टिकल में हम ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र यानी ऑपरेटर कैसे होना है या फिर अप्लाई करना है, अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए और उनका Monthly Income कितना है और उनका काम क्या होता हैं यह सभी Details हम इसमें देखने वाले हैं।
ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र ऑपरेटर के विवरण
- आपले सरकार सेवा केंद्र और उनके कामकाज पर नियंत्रण रखने के लिए और सॉफ्टवेयर या फिर ट्रेनिंग के लिए CSC Spv इस कंपनी को दिया गया है।
- गवर्नमेंट के विविध प्रकार के डिजिटल अन्य प्रकार के सुविधा आपले सरकार सेवा केंद्र पोर्टल के माध्यम से गवर्नमेंट ने csc Spv इस company को दे दिया है।
- गवर्नमेंट के काम डिजिटल कंप्यूटर के माध्यम से महाराष्ट्र के Department of Information Technology को रिपोर्ट प्रस्तुत करना और
- उनके साथ ग्राम पंचायत level के सभी डिजिटल work manage करना आदि work की जिम्मेदारियां CSC Spv कंपनी पर दे दिया है।
ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र ऑपरेटर Work ?
- ई पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत यह ग्राम स्वराज्य 11 NIC Application में जानकारी अपडेट करना ।
- दैनिक कार्य के नमूने 1 से लेकर 33 तक का कंप्यूटराइज करना ।
- विविध आपले सरकार सेवा केंद्र के जिला परिषद के साथ-साथ ग्राम पंचायत समिति स्तर पर आयोजित बैठक और प्रशिक्षण में भाग लेना और ग्राम सेवक और सरपंच को जानकारी प्रदान करना ।
- ग्राम पंचायत के माध्यम से जारी करने वाले 1 से 19 तक प्रमाण पत्रों का वितरण और कंप्यूटराइज करना ।
- ग्राम पंचायत के स्तर पर विभिन्न सेवाओं का प्रधान करना ।
- ग्राम पंचायत से संबंधित लोगों को उपयोगी अन्य सेवाएं प्रदान करना जैसे कि रेलवे आरक्षण, बस आरक्षण ,मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, आधार कार्ड, पैन कार्ड… etc आदि ।
- ग्राम पंचायत के स्तर पर विविध बैंकिंग सर्विसेस को प्रधान करना ।
- बीमा और उनका वितरण साथ ही बीमा का भुगतान करना ।
- ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र ऑपरेटर मैं बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी कार्ड, गरीबी रेखा की सर्टिफिकेट, बिल्डिंग परमिट… आदि ऑनलाइन सर्टिफिकेट कराते हैं ।
- ग्राम पंचायत में होने वाले सभी लेन देन ऑनलाइन रखने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र ऑपरेटर की है ।
ग्राम पंचायत ऑपरेटर होने के लिए योग्यता क्या है ?
A) उम्मीदवार की Degree / 12वीं पास
B) MS-CIT कोर्स
C) मोबाईल
D) कंप्यूटर का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए
ग्राम पंचायत ऑपरेटर के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता?
Degree certificate / Under Graduation Certificate
आधार कार्ड
पैन कार्ड
MS-CIT Certificate
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर with WhatsApp
ग्राम पंचायत ऑपरेटर कैसे बने –
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी हो तो आपको अपने दोस्तों से शेयर कीजिए।
धन्यवाद
4 thoughts on “ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र / ग्रामपंचायत ऑपरेटर कैसे बने ?, grampanchayat operator”