Site icon Shelke Tech

ग्राम पंचायत Oprater को Online Application कैसे करना है ? Grampanchayat Operater

grampanchayat operator

ग्राम पंचायत ऑपरेटर, रिक्त पद की जानकारी कैसे लेना है ?

ग्राम पंचायत ऑपरेटर को ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करना है ?

  1. ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र ऑपरेटर के लिए आपको सबसे पहले https://mh.gov2egov.com/GeneralPages/Carrer.aspx इस साइट पर जाना है ।
  1. रजिस्टर के ऊपर क्लिक कर देना है।
  2. रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर आपके सभी डिटेल्स फिर अप कर लेना है।
  3. सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर यूजर नेम और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  4. जिसे आपको मेन मेन्यू में आने के बाद यूजर लॉगइन कर लेना है।
  5. लॉगइन होने के बाद आपको उस एप्लीकेशन में Genral details, Address, Education Qualification सभी डिटेल्स Fill up कर लेना है।
  6. Genral details में आपको आपका पूरा नाम ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फादर नेम, पैन कार्ड ,आधार कार्ड, फोटो सभी Details fill up कर लेना है।
  7. Address के सेक्शन में आपको आपका राज्य, District, तालुका, Village , पिन कोड सभी डिटेल्स आपको पूरी तरीके से fill up कर लेना है।
  8. Education Qualification में आपको आपका यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी का नाम ,पासिंग इयर्स ,टोटल मार्क्स ,आउट ऑफ मार्क्स ,परसेंटेज & ग्रेड सभी डिटेल्स fill up करके save कर लेना है।
  9. ऊपर के 3 सेक्शन fill up करने के बाद आपको Career के ऊपर क्लिक कर देना है और Apply for Vaccancy उसके ऊपर क्लिक करना है।
  10. अगर आप के ग्राम पंचायत में Vaccancy Available है तो आप Apply कर सकेंगे।
  11. Application सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन आपले सरकार सेवा केंद्र के तालुका प्रमुख के पास पहुंच जाएगा।
  12. उसके बाद आपको आपके सभी डाक्यूमेंट्स लेकर आपके ग्रामसेवक या फिर आपले सरकार सेवा केंद्र के ब्लॉक मैनेजर के पास दे देना है।
  13. आपके एप्लीकेशन का स्टेटस देखने के लिए आपको लॉगइन करके स्टेटस देख सकते हैं।

Grampanchayat Operater / Data Entry job Information

आपले सरकार सेवा केंद्र नोंदणी और CSC I’D

  1. अपने ग्राम पंचायत में ऑपरेटर के पद पर सिलेक्शन होने के बाद आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन कर लेना है
  2. ग्राम पंचायत में आधार संबंधित के काम करने के लिए आपको योग्यता कंप्लीट होने के बाद आधार अपडेट केंद्र दिया जाएगा ‌।
  3. अपने ग्राम पंचायत में मिलने वाले मंथली इनकम से ज्यादा अगर आप इनकम जनरेट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं

इस तरीके से दोस्तों आप ग्राम पंचायत आपले सरकार सेवा केंद्र ऑपरेटर के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी हो तो आपको अपने दोस्तों से शेयर कीजिए।

धन्यवाद

Exit mobile version