आधार कार्ड बद्दलना सीखे घर बैठे, Aadhar Card Correction Online

नमस्कार दोस्तों,
आज हम इस पोस्ट पर आधार कार्ड घर बैठे कैसे बदलना है इसके बारे में हम बात करेंगे ‌। हालांकि आजकल के इस युग में आधार कार्ड हो या फिर अन्य किसी भी डॉक्यूमेंट करेक्शन करना हो तो बाहर नेट कैसे वाले बहुत सारे पैसे चार्जेस लेते हैं। आप घर बैठे ही किसी भी डॉक्यूमेंट को अपडेट या फिर करेक्शन कर सकते हो जैसे कि इस पोस्ट पर आधार कार्ड अपडेट कैसे करना है, इसके बारे में हम बात करेंगे।

यह पढ़े – Maharashtra Police Bharti Result


आधार कार्ड करेक्शन करने या फिर अपडेट करने के लिए आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक रहना जरूरी है, तभी आप आधार कार्ड अपडेट या फिर करेक्शन कर सकेंगे। आधार कार्ड का कंपलीटली आप अपडेट नहीं कर पाएंगे आप खाली डेमोग्राफिक डाटा अपडेट कर सकेंगे जिसमें आपको नाम जेंडर जन्मतिथि और पता आप बदल सकेंगे।

यह पढ़े- PAN Aadhar Link Process

अगर आपको अन्य आधार कार्ड के अपडेट करने होंगे यानी बायोमैट्रिक अपडेट जिसमें आपको आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना हो और फिंगरप्रिंट अपडेट करना हो तो, आपको नजदीकी आधार सेंटर को जाकर अपडेट करवा लेना है।

आधार कार्ड घर बैठे ही आप अपने मोबाइल से सिर्फ ₹50 में सब कुछ बदल सकते हैं। तो चलिए दोस्तों देखते हैं।

दहावी & बारावी बोर्ड 2023 निकालाच्या तारखा जाहीर

आधार कार्ड अपडेट करने हेतु आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा। जिसके चलते आप घर बैठे ही आपका जो आधार कार्ड है उसका डाटा आप बदल सकेंगे।

आधार कार्ड अपडेट या करेक्शन दो तरीके से करते हैं

01) बायोमैट्रिक अपडेट 02) डेमोग्राफिक अपडेट

01) बायोमैट्रिक अपडेट
जैसे कि हमने बताया था बायोमैट्रिक अपडेट करना है तो आपको नजदीकी आधार सेंटर को जाकर अपडेट कर सकेंगे। उसी के चलते नया आधार कार्ड भी वहीं से निकाल सकते हैं। इस प्रोसेस में आपको अपने फिंगरप्रिंट और अन्य प्रोसेस से गुजर कर अपडेट करना होता है। इसमें आपको किसी भी तरीके का ओटीपी नहीं पूछा जाएगा। आपका अपडेट या न्यू आधार कार्ड जनरेट हो जाएगा।

02) डेमोग्राफिक अपडेट

दूसरा डेमोग्राफिक अपडेट, जैसे कि हमने बताया था। डेमोग्राफिक अपडेट में आप घर बैठे ही आधार से संबंधित नाम लिंग जन्मतिथि और पता बदल सकेंगे। इस प्रोसेस में आपको किसी भी डिवाइस की यह फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्रोसेस को करने के लिए आपके आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक रहना जरूरी है। तभी आप ओटीपी के जरिए डेमोग्राफिक डाटा अपडेट कर सकेंगे।

महिलांसाठी बस सेवांमध्ये मिळणार 50% टक्के सूट

Aadhar Update Process Online

  • सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक कर लेना है।
  • आपको इस वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां से आपको लॉगइन के पेज पर आना है।
  • यहां से अपना आधार कार्ड नंबर और दिया गया कैप्चा, डालना है और सेंड ओटीपी करना है।
  • इतना करते ही आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसके ऊपर एक ओटीपी चला जाएगा जिसे आपको यहां पर डालना है और लॉगइन करना है।
  • लॉगइन होने के बाद आप जिस डेमोग्राफिक डाटा को भी अपडेट करना चाहते हो तो, आपको ऑनलाइन अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद जिस डेमोग्राफिक डाटा को आप बदलना चाहते हो उसे सेलेक्ट करना है।
  • सिलेक्शन करते समय आपको यह बात ध्यान में रखना है आप कुछ लिमिट में ही अपडेट कर सकेंगे।
  • उसके बाद सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जो भी रहेगा उसे सेलेक्ट करके अपलोड करना है।
  • और प्रोसीड करके आपको ऑनलाइन ₹50 पेमेंट कर देना है।
  • पेमेंट होते ही आपको एक रिसिप्ट दिया जाएगा जिसे आप को संभाल कर रखना और अपडेट का स्टेटस चेक करते रहना है।
  • इस तरीके से अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक डाटा अपडेट कर सकेंगे।

आता राशन कार्ड धारकांना राशन ऐवजी पैसे मिळणार..! नवीन GR

अगर आपको प्रोसेस डिफिकल्ट लगता है तो आप दिए गए वीडियो को भी फॉलो कर के आसानी से आधार कार्ड घर बैठे ही अपडेट कर सकेंगे।

अगर आपको किसी भी तरीके का प्रॉब्लम होता है तो उसी वीडियो के नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं |धन्यवाद

2 thoughts on “<strong>आधार कार्ड बद्दलना सीखे घर बैठे, Aadhar Card Correction Online</strong>”

Leave a Comment