Site icon Shelke Tech

EPFO अगर आपका सैलरी / Income ₹15000 रुपए है तो आपका EPF कितना मिलेगा …?

pf login

ईपीएफ । अगर आपका सैलरी / इनकम ₹15000 रुपए है तो आपका ईपीएफ कितना मिलेगा …?

बाजार में बहुत से ऐसे योजना मौजूद है जिससे आप अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। जॉब के लोगों को एक निश्चित रूप में राशि मिलती है जिनका बचत करना और निवेश करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । तो इसी के चलते भारत सरकार की ओर से भविष्य के लिए एक योजना शुरू की गई है। संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले अधिकांश लोग कर्मचारी है। महागाई के चलते कर्मचारी और नियोक्ता दोनों द्वारा खातों में जमा किया गये‌, पैसों को ईपीएफओ के खाते में जमा करने पर उस राशि पर ब्याज तय करता है। वर्तमान में यह बैग EPFO में निवेश करने से तकरीबन 8.1 % प्रतिशत ब्याज का भुगतान करती है।

बहुत से लोग बचत और निवेश करते समय EPFO के लाभों को जानते नहीं है।

यदि आप नियमित रूप से ईपीएफओ में निवेश करते हैं तो और आप कभी-कबार पैसे ना निकाले तो, आपको सरकार की ओर से यानी EPFO पर भारी ब्याज मिल सकता है। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि, उसका ब्याज कैसे निकालते हैं और ईपीएफ ओ में निवेश कैसे करते हैं। आप अनुमान लगा सकते हैं कि अपनी नौकरी के अंत तक यानी रिटायरमेंट तक एक छोटा सा हिसाब करके कितना फंड बना सकते हैं।

EPFO के फायदे (example)

अगर आपको लगता है कि आप 12 % EPFO को दे सकते हैं या फिर उससे ज्यादा भी आप दे सकते हैं, तो आपको उससे भी ज्यादा फायदा होगा…
EPFO में चक्रवृद्धि ब्याज के कारण निवेश करने से आपको जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है। अगर आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो आपका मंथली कंट्रीब्यूशन ज्यादा कर देना और रिटायरमेंट के वक्त जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी पढ़कर अच्छे लगे तो शेयर और फॉलो कीजिए ।

शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित है। तो आपको शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेनी चाहिए। आपके किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए shelkeTech.com जिम्मेदार नहीं होगा।

Exit mobile version